फुटनोट
a मैथ्यू हॆन्रीज़ कमेंट्री आन द होल बाइबल कहती है कि यहूदी विरोधियों का “यह काम ही बन गया था कि किसी भी पहचानवाले [अन्यजाति के व्यक्ति] के पास जानबूझकर जाएँ और मनगढंत और झूठी बातें बोलकर मसीहियत की जी भरके बुराई करें और इसके बारे में उनके मन में ऐसे गंदे विचार पैदा करें, जिससे वे लोग मसीहियत को न सिर्फ घटिया समझें, बल्कि उससे पूरी तरह नफरत भी करने लगें।”