फुटनोट
b रूसी अखबार में (जिसके बारे में पैराग्राफ १५ में बताया गया है) उस बदनाम करनेवाले लेख के छपने के बाद, यहोवा के साक्षियों ने ‘रूसी राज्यसंघ के मीडिया-संबंधी विवादों के लिए राष्ट्रपति न्याय-मंडल’ को अपील की और उनसे दरख्वास्त की कि लेख में लगाए गए झूठे इलज़ामों पर गौर किया जाए। हाल ही में उस अदालत ने ऐसा फैसला सुनाया जिसमें उस लेख को छापने के लिए उस अखबार के संपादक को इसका खामियाज़ा भरने के लिए कहा गया।—दिसंबर ८, १९९८ की सजग होइए! के पेज २६-७ देखिए।