फुटनोट
b सुप्रीम कोर्ट ने जोन्स बनाम सिटी ऑफ ओपेलिका के मुकदमे में जो फैसला किया था, मरडक के मुकदमे में अपने उसी फैसले को बदल दिया। १९४२ में जोन्स के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले का समर्थन किया, जिसमें यहोवा के एक साक्षी, रास्को जोन्स पर आरोप लगाया था कि वह लाइसेंस टैक्स भरे बिना, ऐलबामा राज्य में ओपेलिका शहर की सड़कों पर किताबें बाँट रहा था।