फुटनोट
c यहूदियों का इतिहास (अँग्रेज़ी) में प्रॉफॆसर ग्रॆट्स कहते हैं कि कभी-कभी रोमी लोग एक ही दिन में ५०० कैदियों को सूली पर चढ़ा देते थे। दूसरे बंदी यहूदियों के हाथ काटकर उन्हें वापस शहर के अंदर भेज दिया जाता था। और शहर के अंदर के हालात कैसे थे? “पैसे की कोई कीमत नहीं रही क्योंकि लोग पैसों से रोटी भी नहीं खरीद सकते थे। सड़े-गले और बिलकुल घिनौने खाने के लिए, मुट्ठी भर सूखी घास के लिए, चमड़े के एक टुकड़े के लिए, या कुत्तों को दिए जानेवाले बेकार खाने के लिए लोग सड़कों पर वहशियों की तरह लड़ते थे। . . . दिन-ब-दिन लाशों का अंबार लगता जा रहा था और गर्मी की उमसदार हवा बीमारियाँ फैला रही थी। सारा शहर बीमारी, अकाल और तलवार का शिकार हो गया।”