फुटनोट
a “रोम के मंदिरों में इन ध्वजों को श्रद्धा के साथ पूजा जाता था; और जैसे-जैसे रोमियों को दूसरे देशों पर जीत मिलती जाती थी, वैसे-वैसे इन ध्वजों के लिए उनकी श्रद्धा बढ़ती जाती थी . . . [सैनिकों के लिए तो] शायद यह दुनिया की सबसे पवित्र चीज़ थी। रोमी सैनिक अपने ध्वज की शपथ खाते थे।”—दी एन्साइक्लोपीडिया ब्रिटानिका, ११वाँ संस्करण।