फुटनोट
b डोंगी एक छोटी नाव हुआ करती थी जिसे किनारे तक आने के लिए तब इस्तेमाल किया जाता था जब जहाज़ को तट से थोड़ी दूरी पर खड़ा किया जाता था। लगता है कि मल्लाह अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें दूसरों की परवाह नहीं थी जिन्हें जहाज़ को सँभालने के बारे में कुछ खास नहीं पता था।