a ‘सुधार’ शब्द के लिए जो यूनानी क्रिया इस्तेमाल की गयी है, वही क्रिया यूनानी सेप्टुआजेंट वर्शन में भजन १७[१६]:५ में भी इस्तेमाल की गयी है। दाऊद हालाँकि यहोवा के पथों पर वफादारी से चल रहा था, फिर भी वह इस भजन में प्रार्थना करता है कि यहोवा अपने पथों पर उसके पाँव स्थिर करे।