फुटनोट
a पौलुस ने सेप्टुआजिंट बाइबल से हबक्कूक २:४ का हवाला अपनी पत्री में दिया। इस आयत में ये शब्द भी थे, “यदि कोई पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा।” ये शब्द आज किसी भी इब्रानी हस्तलिपि में नहीं पाए जाते, और इन्हीं हस्तलिपियों की मदद से बाइबल के इब्रानी शास्त्र की किताबें आज अनुवाद की जाती हैं। कुछ विद्वानों का कहना है कि सेप्टुआजिंट बाइबल जिन हस्तलिपियों से अनुवाद की गयी थी वे आज की हस्तलिपियों से भी पहले की हैं और अब मौजूद नहीं हैं। जो भी हो, पौलुस ने अपनी पत्री में ये शब्द परमेश्वर की पवित्र शक्ति की प्रेरणा से लिखे। इसलिए हम कह सकते हैं कि ये शब्द भी परमेश्वर के वचन का ही हिस्सा हैं।