फुटनोट
a दासों को शायद लगे कि स्वामी को आने में देर हो रही है मगर स्वामी ने तो अपने दासों को नहीं बताया था कि वह ठीक कब आएगा। ना तो स्वामी को अपने आने-जाने के बारे में दासों को कोई खबर देने की ज़रूरत थी, और ना ही उसे अपने दासों को कोई लेखा देना था कि उसे आने में देर क्यों हो गई।