फुटनोट
f भेड़ और बकरी के दृष्टांत में बताया गया है कि मनुष्य का पुत्र भारी क्लेश के दौरान अपनी महिमा में आएगा और न्याय के सिंहासन पर बैठेगा। यीशु इस आधार पर लोगों का न्याय करेगा कि उन्होंने उसके अभिषिक्त भाइयों का साथ दिया या नहीं। अगर न्याय से बहुत पहले ही उसके सभी भाई पृथ्वी छोड़ चुके होते तो इस आधार पर यीशु के न्याय करने का कोई मतलब नहीं होगा।—मत्ती 25:31-46.