फुटनोट
b इस्राएल के महायाजक को, न सिर्फ दूसरे याजकों के पापों के लिए बल्कि अपने पापों के लिए भी बलि चढ़ानी होती थी। यीशु में कोई पाप नहीं था जिसके लिए प्रायश्चित्त की ज़रूरत होती। लेकिन उसके चेले जो उसके साथ याजक बनते वे पापपूर्ण मानवजाति से लिए गए थे इसलिए यीशु को उनकी खातिर प्रायश्चित्त की बलि चढ़ाना ज़रूरी था।—प्रकाशितवाक्य 5:9, 10.