फुटनोट
a स्वर्गदूतों पर भी सोहबत का असर हो सकता है। ये हम प्रकाशितवाक्य 12:3, 4 की मदद से देख सकते हैं। वहाँ पर शैतान को एक “अजगर” कहा गया है, जो दूसरे “तारों” या स्वर्गदूतों पर इस कदर असर डालता है कि वे भी उसके साथ परमेश्वर के खिलाफ बगावत करते हैं।—अय्यूब 38:7 से तुलना कीजिए।