फुटनोट
a सी. टी. रस्सल की मौत के बाद स्टडीज़ इन द स्क्रिपचर्स का सातवाँ खंड छापने की तैयारी हो रही थी जिसमें यहेजकेल और प्रकाशितवाक्य किताबों को समझाया गया था। इन किताबों में रस्सल के विचार भी छापे गए थे। लेकिन तब तक उन भविष्यवाणियों को अच्छी तरह समझने का समय नहीं आया था इसलिए स्टडीज़ इन द स्क्रिपचर्स में दी गई जानकारी इतनी स्पष्ट नहीं थी। बहरहाल, समय के गुज़रते, यहोवा के अनुग्रह से और संसार में होनेवाली घटनाओं को देखकर, मसीहियों ने भविष्यवाणियों की उन किताबों के बारे में और भी अच्छी और सही समझ हासिल की।