फुटनोट
b इब्रानी लिपि में स्वर नहीं लिखे जाते। पढ़नेवाला व्यक्ति संदर्भ के मुताबिक शब्दों में स्वर जोड़कर पढ़ता है। लेकिन पढ़ते वक्त अगर वह संदर्भ को ध्यान में न रखे, तो वह गलत स्वर जोड़ सकता है और फिर उसका गलत मतलब निकल सकता है। मगर अँग्रेज़ी भाषा में अक्षरों के बीच स्वर ज़रूर लिखे जाते हैं इसलिए इस भाषा में अक्षरों को छोड़-छोड़कर पढ़ना और गूढ़ मतलब निकालना बहुत मुश्किल होता है।