फुटनोट
b घूस देने और टिप देने में फर्क है। घूस देकर इंसाफ खरीदा जाता है या दूसरी बातों में बेईमानी की जाती है। जबकि टिप देकर आप उन लोगों के लिए कदरदानी दिखाते हैं जिन्होंने आपकी किसी तरह सेवा की है। यह बात प्रहरीदुर्ग अक्तूबर 1, 1987 के अंक में पाठकों से प्रश्न में समझायी गयी है।