फुटनोट
a द बाइबल—गॉड्स वर्ड ऑर मैन्स? (अँग्रेज़ी) के अध्याय 5 से 7 और ब्रोशर, सब लोगों के लिए एक किताब देखिए। इस किताब और ब्रोशर को वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ने प्रकाशित किया है।
सच्ची गवाही का सबूत
कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के एक रिपोर्टर ने, जो पहले बाइबल का खंडन करता था, यह कहा: “ज़िंदगी में पहली बार मैंने एक रिपोर्टर का फर्ज़ निभाया: मैंने सबूतों की जाँच की। . . . फिर मैं यह देखकर दंग रह गया कि [सुसमाचार की किताबों में] जिन घटनाओं को मैं पढ़ रहा था, वे काल्पनिक कहानियाँ नहीं बल्कि हकीकत में हुई घटनाएँ थीं। उनको ऐसे लोगों ने लिखा जो यीशु के साथ रहे थे या उसके चश्मदीद गवाहों से सुना था। . . . चश्मदीद गवाहों की बात की अपनी एक पहचान होती है और यह हम सुसमाचार की किताबों में देखते हैं।”
उसी तरह ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में पुराने ग्रंथों के प्रॉफेसर, ई. एम. ब्लॉक्लॉक ने कहा: “मैं एक इतिहासकार होने का दावा करता हूँ क्योंकि मैं हर ग्रंथ का अध्ययन एक इतिहासकार की तरह करता हूँ। मैं आपको यकीन दिला सकता हूँ कि मसीह की ज़िंदगी, मौत और पुनरुत्थान के बारे में इतने सारे सबूत हैं, जितने इतिहास की किसी और घटना के बारे में नहीं हैं।”