फुटनोट
a इसे समझाने के लिए यीशु ने दो दृष्टान्त दिए थे। एक गेहूँ और जंगली दानों का और दूसरा चौड़े मार्ग और सकरे मार्ग का। (मत्ती 7:13, 14) यीशु ने इनके ज़रिए समझाया कि आनेवाले समय में झूठे मसीही निकलेंगे और उनकी गिनती सच्चे मसीहियों से कहीं ज़्यादा होगी। वे सच्चे मसीही धर्म को भ्रष्ट करके उसका रूप बिगाड़ देंगे और दावा करेंगे कि यही मसीही धर्म है। मगर हमारा लेख बताएगा कि सच्चे मसीही धर्म का रूप कैसे बिगाड़ा।