फुटनोट
a वैसे तो मूसा की कानून-व्यवस्था के मुताबिक चोर को कभी-कभी दो-गुना, चार-गुना या पाँच-गुना नुकसान भरना पड़ता था। (निर्गमन 22:1-4) मगर यहाँ “सातगुणा” भरपाई करने का मतलब है कि पूरा-पूरा हर्जाना भरना, जो शायद चुराई गई वस्तु के कीमत से कई गुना ज़्यादा हो।