फुटनोट
a रोमियों 12:1 की बात खासकर अभिषिक्त मसीहियों पर लागू होती है। मगर उसका उसूल ‘अन्य भेड़’ पर भी लागू होता है। (यूहन्ना 10:16) यह अन्य भेड़ “यहोवा के साथ इस इच्छा से मिले हुए हैं कि उसकी सेवा टहल करें और यहोवा के नाम से प्रीति रखें और उसके दास हो जाएं।”—यशायाह 56:6.