फुटनोट
a एपोक्रिफा (शाब्दिक मतलब, “छुपा हुआ”) और सुडिपिग्रफा (मतलब “दूसरों के नाम पर लिखे झूठे लेख”), ये यहूदी लेख हैं जिन्हें सा.यु.पू. तीसरी सदी से सा.यु. पहली सदी के दौरान लिखा गया था। रोमन कैथोलिक चर्च ने एपोक्रिफा को परमेश्वर का वचन, बाइबल का हिस्सा मानकर कबूल कर लिया, मगर यहूदियों और प्रोटैस्टंट लोगों ने उन दोनों लेखों को स्वीकार नहीं किया। सुडिपिग्रफा में ज़्यादातर बाइबल की जानी-मानी हस्तियों के नाम पर बढ़ा-चढ़ाकर बाइबल की कहानियाँ लिखी गई हैं।