फुटनोट
b इस लेख में शब्द “स्लावोनियाई” का मतलब, स्लाव भाषा-समूह की उस बोली से है जिसे सिरिल और मिथोडिअस ने अपने प्रचार काम और लिखाई में इस्तेमाल किया था। आज कुछ लोग इसे “प्राचीन स्लावोनियाई” या “प्राचीन चर्च की स्लावोनियाई” कहते हैं। भाषा-विद्वान भी इस बात से सहमत हैं कि सा.यु. नौवीं सदी में स्लाव लोग कई भाषाएँ बोलते थे।