फुटनोट
a हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन सर्विसैस दुनिया-भर में मौजूद हॉस्पिटल लिएज़ॉन कमेटियों के काम पर निगरानी रखती है। और इन कमेटियों में मसीही भाई स्वेच्छा से काम करते हैं। इन्हें खास ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे डॉक्टरों और यहोवा के साक्षी मरीज़ों को आपस में एक-दूसरे को सहयोग देने में मदद कर सकें। करीब 200 से अधिक देशों में 1,400 से ज़्यादा हॉस्पिटल लिएज़ॉन कमेटियाँ हैं।