फुटनोट
a हालाँकि आज फरात नदी उस जगह से सोलह किलोमीटर दूर पूर्व में है जहाँ पहले ऊर था, मगर सबूत दिखाते हैं कि प्राचीनकाल में ऊर नगर फरात के किनारे पर बसा हुआ था और यह नदी ऊर नगर के पश्चिम से बहती थी। इसीलिए, बाद में यह कहा जा सका कि अब्राम “[फरात] महानद के उस पार से” आया।—यहोशू 24:3.