फुटनोट
b इस घटना के कई सदियों बाद, अश्शूर के राजा अश्शूरबनीपाल II ने कर्कमीश के पास, लकड़ी के बड़े-बड़े लट्ठों से बने बेड़ों पर फरात नदी पार की। अब्राम को नदी पार करने के लिए खुद ऐसे बेड़े बनाने पड़े या उसके कारवाँ ने पानी में चलकर नदी पार की, इस बारे में बाइबल कुछ नहीं बताती।