फुटनोट
c बाइबल के आलोचक, एक वक्त पर दावा करते थे कि शिनार के इलाके में एलाम का इतना दबदबा कभी था ही नहीं और इसलिए कदोर्लाओमेर की चढ़ाई का वृत्तांत एक मनगढ़ंत कहानी है। बाइबल के इस वृत्तांत की सच्चाई के बारे में पुरातत्वविज्ञान से मिले सबूतों की चर्चा के लिए, प्रहरीदुर्ग (अँग्रेज़ी), जुलाई 1,1989, पेज 4-7 देखिए।