फुटनोट
a अन्यजाति के लोगों के आँगन और भीतरी आँगन के बीच तीन हाथ ऊँची और चारों तरफ फैली, पत्थर की बनी परदा दीवार थी जिसके बीच-बीच में आने-जाने का रास्ता था। इस दीवार पर थोड़े-थोड़े फासले में यूनानी और लातीनी भाषा में यह चेतावनी लिखी गयी थी: “किसी भी परदेशी के लिए यह सीमा पार करके अंदर घुसना और पवित्र स्थान के चारों तरफ बनी दीवार के आगे जाना मना है। जो भी इस कानून को तोड़ता हुआ पकड़ा जाएगा, उसे मौत की सज़ा दी जाएगी और इसका ज़िम्मेदार वह खुद होगा।”