फुटनोट
a मपीबोशेत एक एहसानमंद और नम्र इंसान था, इसलिए यह कहना बेमाने होगा कि उसने गद्दी हड़पने के इरादे से ऐसी योजना बनायी थी। बेशक, वह जानता था कि उसके पिता, योनातान ने कैसी वफादारी निभायी थी। राजा शाऊल का बेटा होने पर भी योनातान ने पूरी दीनता से यह कबूल किया कि इस्राएल पर राजा होने के लिए यहोवा ने दाऊद को ही चुना है। (1 शमूएल 20:12-17) मपीबोशेत का पिता, योनातान परमेश्वर का भय मानता था और दाऊद का एक वफादार दोस्त भी था। इसलिए अगर वह ज़िंदा रहता, तो वह कभी-भी अपने जवान बेटे को राजगद्दी हड़पने का बढ़ावा नहीं देता।