फुटनोट
a यहाँ “तारों” का मतलब स्वर्गदूत नहीं है। क्योंकि इन अदृश्य आत्मिक प्राणियों को जानकारी देने के लिए यीशु बेशक एक इंसान की मदद नहीं लेगा। इसलिए “तारों” का मतलब ज़रूर वे मनुष्य हैं जो कलीसिया के अध्यक्ष या प्राचीन हैं और जिन्हें यीशु का दूत माना जाता है। उनकी संख्या सात होना परमेश्वर की नज़र में पूर्णता को दिखाती है।