फुटनोट
a कुछ विद्वान “यहोवा” के बजाय “याहवे” कहना पसंद करते हैं। लेकिन हमारे समय के ज़्यादातर बाइबल अनुवादकों ने अपनी बाइबलों से यह नाम पूरी तरह हटा दिया है और उसकी जगह “प्रभु” या “परमेश्वर” जैसी आम उपाधियाँ इस्तेमाल की हैं। परमेश्वर के नाम पर विस्तार से चर्चा के लिए ब्रोशर, परमेश्वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी) देखिए, जिसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।