फुटनोट
b कोरह के साथ साज़िश रचनेवाले, दातान और अबीराम, रूबेन के गोत्र से थे। इसलिए, कहा जा सकता है कि उनमें याजक-पद हासिल करने का लालच नहीं था। मगर उनकी बगावत की वजह यह थी कि वे मूसा की अगुवाई से खुश नहीं थे और उस वक्त तक, वादा किए हुए देश में पहुँचने की उनकी उम्मीद भी पूरी नहीं हुई थी।—गिनती 16:12-14.