फुटनोट
c कुलपिताओं के ज़माने में, हर परिवार का मुखिया अपनी पत्नी और बच्चों की तरफ से परमेश्वर के सामने खड़ा होता था, यहाँ तक कि उनकी तरफ से बलिदान भी चढ़ाता था। (उत्पत्ति 8:20; 46:1; अय्यूब 1:5) मगर जब व्यवस्था शुरू की गयी, तब यहोवा ने हारून के घराने के आदमियों को याजक ठहराया और उन्हीं को बलिदान चढ़ाने का काम दिया गया था। ज़ाहिर है कि ये 250 बागी इस बदलाव को मानने के लिए तैयार नहीं थे।