फुटनोट
a जब यहोवा ने अपने लोगों की तरफ से बोलने के लिए मूसा और हारून को नियुक्त किया, तब उसने मूसा से कहा: “मैं तुझे फ़िरौन के लिये परमेश्वर सा ठहराता हूं; और तेरा भाई हारून तेरा नबी ठहरेगा।” (तिरछे टाइप हमारे।) (निर्गमन 7:1) हारून भविष्य बतानेवाला नबी नहीं था। बल्कि वह मूसा का प्रवक्ता था यानी उसकी तरफ से बोलने का काम करता था और इस अर्थ में वह उसका नबी ठहरा।