फुटनोट
b मार्च 28, 2002 को मनाए गए प्रभु के संध्या भोज के सालाना पर्व के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। इनमें से लाखों ऐसे लोग हैं जिन्होंने अब तक यहोवा की सेवा करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर नहीं ली है। हमारी दुआ है कि सच्चाई में दिलचस्पी लेनेवाले इन लोगों का दिल इन्हें उकसाए कि सुसमाचार के प्रचारक बनने के सम्मान को हासिल करने के लिए वे जी-जान से मेहनत करें।