फुटनोट
a एक पत्नी को कोई भी धर्म मानने की कानूनी आज़ादी में मसीही सभाओं में हाज़िर होने की आज़ादी भी शामिल है। कुछ मामलों में, जब पत्नी, मसीही सभाओं के लिए जाती है तब पति छोटे बच्चों की देखभाल न करना चाहे। ऐसे में एक माँ अपना फर्ज़ निभाते हुए बच्चों को अपने साथ सभाओं में ले जाती है।