फुटनोट
c ये आखिरी उदाहरण प्रेरितों 20:35 में दर्ज़ है। इसका हवाला सिर्फ प्रेरित पौलुस ने दिया जबकि इन शब्दों का सार सुसमाचार की किताबों में पाया जाता है। पौलुस ने यह बात किसी से सुनी होगी (किसी चेले से जिसने खुद यीशु को यह बात कहते सुना होगा या पौलुस को पुनरुत्थान पाए यीशु ने बताया होगा) या फिर परमेश्वर ने उस पर यह बात ज़ाहिर की होगी।—प्रेरितों 22:6-15; 1 कुरिन्थियों 15:6, 8.