फुटनोट
a इब्रानियों के नाम पत्री शायद सा.यु. 61 में लिखी गयी थी। अगर यह तभी लिखा गया था, तो सिर्फ पाँच साल बाद, सेस्टियस गैलस की सेना ने यरूशलेम को घेर लिया। फिर कुछ ही समय बाद वह सेना, यरूशलेम छोड़कर चली गयी। तब जो मसीही आध्यात्मिक रूप से जागे हुए थे, उन्हें वहाँ से भागने का मौका मिला। फिर उसके चार साल बाद, जनरल टाइटस की अगुवाई में रोमी सेना ने आकर उस शहर को फूँक दिया।