फुटनोट
b यिर्मयाह 38:19 दिखाता है कि बहुत-से यहूदी, कसदियों के पास “भाग गए।” उनकी जान तो बख्श दी गयी मगर उन्हें बंदी बनाकर ले जाया गया। उन्होंने यिर्मयाह की सलाह पर ही, खुद को बाबुलियों के हवाले किया या नहीं, इस बारे में बाइबल कुछ नहीं कहती। लेकिन उनका ज़िंदा बचना दिखाता है कि भविष्यवक्ता के शब्द सच निकले।