फुटनोट
a नहेमायाह 3:5 बताता है कि कुछ प्रमुख यहूदी या “रईसों” ने इस काम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। मगर ऐसा करनेवाले सिर्फ मुट्ठी-भर थे। ज़्यादातर लोगों ने इस काम में हाथ बँटाया फिर चाहे वे समाज के किसी भी वर्ग से आए हों जैसे याजक, सुनार, गंधी, हाकिम और व्यापारी।—आयतें 1, 8, 9, 32.