फुटनोट
b ऐसा लगता है कि आराधनालय की शुरूआत तब हुई जब यहूदी 70 सालों के दौरान बाबुल की बंधुआई में थे क्योंकि तब कोई मंदिर नहीं था। या इनकी शुरूआत बंधुआई से लौटकर आने के बाद हुई जब मंदिर को दोबारा बनाया जा रहा था। पहली सदी तक पलिश्तीन देश के हर नगर में एक आराधनालय मौजूद था। और बड़े-बड़े शहरों में एक-से-ज़्यादा आराधनालय थे।