फुटनोट
a दिलचस्पी दिखानेवाले नए लोग माँग ब्रोशर से अध्ययन करने के बाद, अकसर ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है से अध्ययन शुरू करते हैं। उस ब्रोशर और किताब को यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है। इस लेख में दिए सुझावों पर अमल करने से विद्यार्थी की आध्यात्मिक तरक्की में आनेवाली बाधाओं को पार किया जा सकता है।