फुटनोट
a द जेरूसलेम बाइबल में, उत्पत्ति 2:17 का फुटनोट कहता है, “भले और बुरे के ज्ञान” का मतलब “क्या अच्छा है और क्या बुरा . . . उसका फैसला करने और उसके मुताबिक जीने का हक है। यह एक दावा है कि उन्हें परमेश्वर से पूरी तरह आज़ाद होकर जीने का हक है। इस हक का इस्तेमाल करके इंसान यह कबूल करने से इनकार करता है कि उसे परमेश्वर ने बनाया है।” फुटनोट आगे बताता है: “पहला पाप दरअसल परमेश्वर की हुकूमत के खिलाफ एक चुनौती था।”