फुटनोट
a पहली सदी में यरूशलेम की आबादी 1,20,000 से ज़्यादा नहीं हो सकती थी। युसेबियस ने अनुमान लगाया कि सा.यु. 70 में पूरे यहूदा प्रांत से 3,00,000 यहूदी फसह मनाने के लिए यरूशलेम आए हुए थे। मारे गए बाकी लोग शायद रोमी साम्राज्य के दूसरे हिस्सों के रहनेवाले थे।