फुटनोट
b भाषा-विज्ञानी डब्लयू. ई. वाइन बताते हैं कि “जागते रहो,” शब्द के लिए इस्तेमाल की गयी यूनानी क्रिया का शाब्दिक अर्थ है, ‘नींद भगाना’ और यह “बस जागे रहना नहीं बल्कि किसी मकसद से चौकन्ना रहना है।”
आप क्या जवाब देंगे?
• इस बात पर हम अपना विश्वास कैसे मज़बूत कर सकते हैं कि इस दुनिया का अंत नज़दीक है?
• पतरस, याकूब और यूहन्ना की मिसाल से हम क्या सीख सकते हैं?
• आध्यात्मिक मायनो में जागते रहने के लिए कौन-से तीन गुण हमारी मदद करेंगे?
• ‘जो कुछ हमारे पास है उसे थामे रहने’ का क्यों यह सही वक्त है?