फुटनोट
c सुसमाचार की तीनों किताबों के मुताबिक, यीशु के दृष्टांत में बताया गया बीज, इस दुनिया के दुःख-तकलीफों और सुख-विलास से दब जाता है: “संसार की चिन्ता”, “धन का धोखा”, “वस्तुओं का लोभ”, और “जीवन के सुख विलास।”—मरकुस 4:19; मत्ती 13:22; लूका 8:14; यिर्मयाह 4:3, 4.