फुटनोट
b यारोबाम II ने शायद कई बड़ी लड़ाइयों में जीत हासिल की और इस्राएल के उन इलाकों पर फिर से कब्ज़ा कर लिया जो उनके हाथ से निकल गए थे। इन इलाकों से शायद उन्हें नज़राना भी मिलने लगा, इसलिए यारोबाम II के राज में उत्तर में इस्राएल राज्य की धन-दौलत बहुत बढ़ गयी थी।—2 शमूएल 8:6; 2 राजा 14:23-28; 2 इतिहास 8:3, 4; आमोस 6:2.