फुटनोट
a जब पतरस सीरिया के अन्ताकिया में गया, तो वहाँ अन्यजाति के भाइयों की संगति और प्यार का उसने आनंद उठाया। लेकिन, जब यरूशलेम से कुछ यहूदी मसीही आए तो पतरस “खतना किए हुए लोगों के डर के मारे उन से हट गया और किनारा करने लगा।” हम कल्पना कर सकते हैं कि अन्यजाति से मसीही बने इन भाइयों को कितना दुःख हुआ होगा, जब एक माननीय प्रेरित ने उनके साथ खाने-पीने से इनकार कर दिया।—गलतियों 2:11-13.