फुटनोट
a राजकोष के सेक्रेट्री, सेमन पी. चेस ने नवंबर 20,1861 को, अमरीका की टकसाल को एक खत में लिखा: “कोई भी देश, परमेश्वर की शक्ति के बगैर, ताकतवर नहीं बन सकता या परमेश्वर के साए के बिना वह महफूज़ नहीं रह सकता। परमेश्वर पर हमारे देशवासियों का भरोसा राष्ट्रीय सिक्कों पर ज़ाहिर किया जाना चाहिए।” इसी वजह से सबसे पहले सन् 1864 में एक अमरीकी सिक्के पर यह नारा लिखा गया: “हमें परमेश्वर पर भरोसा है।”