फुटनोट
b यहाँ जिस चिंता की बात हो रही है, वह “ऐसी चिंता और डर है जो हमारी ज़िंदगी का सुख-चैन पूरी तरह छीन लेता है।” शब्द “चिन्ता न करना” से ज़ाहिर होता है कि फिलहाल हमें चिंता नहीं है मगर आगे चलकर हमें चिंता नहीं करनी चाहिए या परेशान नहीं होना चाहिए। लेकिन, एक किताब कहती है: “यहाँ इस्तेमाल की गयी यूनानी क्रिया, वर्तमानकाल में है जो दिखाती है कि यहाँ किसी ऐसे काम को बंद करने की आज्ञा दी गयी है, जो जारी है।”