फुटनोट
a वीराने में इस्राएलियों के साथ-साथ “मिली जुली हुई एक भीड़” को भी ज़िंदा रहने के लिए मन्ना की ज़रूरत थी। (निर्गमन 12:37, 38; 16:13-18) उसी तरह हमेशा की ज़िंदगी पाने के लिए सभी मसीहियों को, फिर चाहे वे अभिषिक्त हों या नहीं, स्वर्गीय मन्ना से फायदा उठाने की ज़रूरत है। इसके लिए उन्हें अपना यह विश्वास ज़ाहिर करना होगा कि यीशु के बलिदान किए गए लहू और शरीर में उनका उद्धार करने की ताकत है।—फरवरी 1, 1989 की प्रहरीदुर्ग के पेज 30-1 देखिए।