फुटनोट
b रानो राराकू ज्वालामुखी के मुहाने पर पत्थरों से कई नक्काशियाँ की हुई हैं। जो इस द्वीप पर राज करना चाहते थे, उनके बीच प्रतियोगिता की शुरूआत की जगह रानो काउ पहाड़ पर थी। खिलाड़ियों को चोटी से नीचे उतरकर एक छोटे द्वीप तक तैरकर जाना था, वहीं के एक पक्षी का अंडा लेकर वापस बड़े द्वीप तक तैरकर आना था और अंडे को बिना हानि पहुँचाए उस चोटी के ऊपर तक पहुँचाना था।